वशिष्ठ बाबू के बहाने लालू का सीएम नीतीश पर कटाक्ष-मौत सबको आनी ही है

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के बहाने बिहार की मौजूदा नीतीश सरकार पर निशाना साधा और मरणोपरांत वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ हुए व्यवहार पर दुख जताते हुए बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया।

शुक्रवार को लालू के ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा गया कि “कल (गुरुवार को) बिहार गौरव और हमारी सांझी धरोहर महान गणितज्ञ आदरणीय डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मौत सबको एक ना एक दिन आनी ही है, लेकिन मरणोपरंत जिस प्रकार उनके पार्थिव शरीर के साथ असंवेदनशील नीतीश सरकार द्वारा जो अमर्यादित सलूक किया गया, वह अतिनिंदनीय है।’
महान गणितज्ञ डॉ़क्टर वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में निधन हो गया था। उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन उन्हें सही समय पर एंबुलेंस तक नहीं उपलब्ध करा सका।

एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, “क्या बड़बोली डबल इंजन सरकार उस महान विभूति को एक एंबुलेंस तक प्रदान नहीं कर सकती थी? मीडिया में बदनामी होने के बाद क्या किसी के पार्थिव शरीर को बीच सड़क रोककर उन्हें श्रद्धांजलि देना एक मुख्यमंत्री को शोभा देता है? क्या अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मुख्यमंत्री उन्हें कभी देखने गए?”

एक अन्य ट्वीट में लालू प्रसाद ने RJD सरकार द्वारा वशिष्ट जी को अच्छे अस्पताल में इलाज करवाने का दावा करते हुए कहा, “हमारे कार्यकाल में मैंने उनका अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज करवाया। उनकी सेवा करने वाले पारिवारिक सदस्यों को सरकारी नौकरी दी, ताकि वो पटना में उनकी अच्छे से देखभाल कर सकें। महान गणितज्ञ आदरणीय डॉक्टर वशिष्ठ बाबू को कोटि-कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1