बंगाल का दंगल :कांग्रेस से साथ बिहार तक था-तेजस्‍वी यादव ने ममता बनर्जी से की मुलाकात

RJD नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ भेंट कर संभावित गठबंधन के बारे में बात की, इस गठजोड़ के होने पर बिहार में कांग्रेस की सहयोगी RJD, बंगाल में उसकी विरोधी बन जाएगी। तेजस्‍वी ने बंगाल की CM ममता बनर्जी से उनके कोलकाता स्थित ऑफिस ‘नबाना’ में बातचीत की, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई। बैठक के बाद बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्‍वी ने कहा, ‘वामदलों और कांग्रेस के साथ हमारा अलायंस केवल बिहार में है। यहां ममता दीदी के हाथ मजबूत करना और BJP से मुकाबला करना हमारा कर्तव्‍य है।’

31 साल के तेजस्‍वी ने कहा कि बंगाल में बड़ी संख्‍या में हिंदी बोलने वाले वोटर है और मेरे पिता लालू यादव ने तय किया है कि उनकी पार्टी पूरी तरह से ममता बनर्जी का समर्थन करेगी। ममता की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘हमने हमेशा ममता दीदी का सम्‍मान किया है, हमारे अच्‍छे संबंध हैं। हम उन सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ ममता जी के साथ खड़े हैं, जो ताकतें देश को तोड़ना चाहती हैं। BJP यहां सत्‍ता में आना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने वाला।’

RJD नेता ने बिहार मूल के लोगों से सत्तारूढ़ TMC के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की। राज्य सचिवालय में बनर्जी के साथ भेंट करके बाहर निकलने के बाद तेजस्‍वी ने कहा कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता पश्चिम बंगाल में BJP को आगे बढ़ने से रोकना है। वैसे उन्होंने पत्रकारों के इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि TMC के साथ गठजोड़ करके RJD चुनाव लड़ेगा या नहीं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आगामी चुनाव ‘आदर्शों एवं मूल्यों’ को बचाने की लड़ाई होगी. तेजस्वी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी का रुख ममताजी को पूरा समर्थन देना है।” उन्होंने बिहार के लोगों से बनर्जी की पार्टी के साथ खड़ा रहने की अपील की। बदले में बनर्जी ने कहा कि उनके और जेल में बंद लालू प्रसाद के मन में ‘एक-दूसरे के प्रति सम्मान’ है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘ जब हम लड़ रहे हैं… यह तेजस्वी भाई भी लड़ रहे है , हम साथ-साथ हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1