समाज में आर्थिक और सामाजिक असामानता है और इसलिए आरक्षण भी जरूरी है। यह कहना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का है। संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक राजस्थान के पुष्कर में चल रही है। बैठक के आखिरी दिन संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि आरएसएस संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण का पूरी तरह समर्थन करता है।
उन्होंने कहा कि, ‘समाज में आज भी आर्थिक और सामाजिक समानता नहीं है, ऐसे में संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण का हम पुरजोर समर्थन करते हैं।’ वहीं, आरक्षण की समीक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला नीति-निर्धारकों को लेना है। लेकिन जब तक आरक्षण की जरूरत है तब तक यह जारी रहना चाहिए।
वहीं, सूत्रों के के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को बैठक में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने पर विस्तार से एक प्रस्तुति दी। वरिष्ठ बीजेपी नेता राम माधव ने असम में एनआरसी के मुद्दे पर चिंताओं का समाधान किया।
इस तीन दिवसीय समन्वय बैठक में आरएसएस के 35 अनुषांगिक संगठनों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यहां अर्थव्यवस्था से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दे पर विचार-विमर्श हुआ।
