फादर्स डे 21 जून को है। फादर्स डे पिता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए मनाते हैं। जिंदगी की धूप छांव से मुकाबला करने की ताकत पिता ही देते हैं। कई बार लगता है कि हालात काबू में नहीं हैं तो वो पिता ही होते हैं कि केवल खुद पर भरोसा करो और खुद का ख्याल रखो क्योंकि तुम्हीं मेरी दुनिया हो। फादर्स डे पर आप अपने पापा को स्पेशल अंदाज में थैंक यू बोल सकते हैं या उन्हें ख़ास अंदाज में फादर्स डे विश (Happy Father’s Day) कर सकते हैं।

शानदार कवरेज ?