गुजर रही थीं गाड़ियां, अचानक भरभराकर गिर गया पुल; देहरादून-ऋषिकेश संपर्क टूटा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण रानीपोखरी पुल टूट गया है, जिसके कारण से देहरादून से ऋषिकेश जाने वाला यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया. यह हादसा अचानक हुआ जब पुल से गाड़ियां गुजर रही थी. इस वजह से कुछ वाहन अभी उसमें फंसे हुए है.

नेशनल हाईवे (National Highway) पर स्थित रानीपोखरी पुल काफी महत्वपूर्ण है, जो देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ता है और इस पर काफी ट्रैफिक भी रहता है. उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में मैदानों में भी बरसाती नदी नालों का जलस्तर बढ़ जाता है.

उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं नदियां उफान पर हैं और अपने साथ सबकुछ बहा ले जाने पर आमादा। राजधानी के मालदेवता शस्ररधारा मार्ग पर भी नदी का रौद्र रूप देखने को मिला जहां खेरी में करीब सौ मीटर सड़क पानी मे समा गई.

पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से देहरादून में तबाही का मंजर नजर आ रहा है और पर्यटक स्थल सहस्रधारा में भारी बारिश का कहर सामने आया, जहां खेरी गांव में नदी कई मीटर सड़क बहा ले गई. कुछ वाहनों के भी बहने की खबर है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है तो देहरादून के लिए येलो अलर्ट है. ऐसे में मुसीबते और बढ़ने का खतरा है.

टिहरी में गुरुवार रात से हो रही बारिश की वजह राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में एनएच-58 और एनएच 94 कई जगह मलवा आने के कारण बंद हैं। इसके अलावा जनपद में 10 ग्रामीण सड़कें भी बारिश के कारण बंद हो गई हैं. एनएच- 58 गूलर, शिवमूर्ति, शिवपुरी और व्यासी के पास बंद है, जबकि एनएच- 94 बिनू, बगड़धार, ताछिला और जाजल के पास बंद है. एनएच – 94 बिनू के पास पूरी तरह से वास आउट हो गई है. सड़कों को खोलने का काम जारी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1