आ रहा है ‘रंगीला’ का सीक्वल ‘ब्यूटीफुल’

उर्मिला मांडतोडकर और आमिर खान स्टारर फिल्म रंगीला तो आपको याद ही होगी…फिल्म को हो सकता हो आप भूल भी गए हो लेकिन इस फिल्म का गाना भला आप कैसे भूल सकते है…याई रे याई रे जोर लगा के नाची रे… जी हां अब फिल्म रंगीला का सीक्वल ले कर आ रहे हैं राम गोपाल वर्मा…जिसका नाम है ब्यूटीफुल…


फिल्म ब्यूटीफुल का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ कर दिया गया। राम गोपाल वर्मा ने इस फ़िल्म को An Ode To Rangeela कहा है, जो हिंदी सिनेमा की कल्ट-क्लासिक फ़िल्म है।
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि क्या एक मर्द इस बात को स्वीकार कर सकता है कि उसकी पत्नी उससे ज़्यादा सफल है? यह अभिमान और आशिक़ी2 की तरह प्रोफेशनल जलन की बात नहीं है, यह एक महिला की सफलता के ख़िलाफ़ एक पुरुष के अभिमान के बारे में है। वहीं एक दूसरे ट्वीट में रामू ने साफ़ किया है कि ब्यूटीफुल रंगीला का सीक्वल है। रंगीला के क्लाइमैक्स में एक अमीर लड़की ने ग़रीब लड़के को अपना लिया। लेकिन क्या एक ग़रीब लड़का वाकई एक अमीर लड़की के साथ अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट को नज़रअंदाज़ करके रह सकता है।

ब्यूटीफुल को अगस्त्य मंजू ने निर्देशित किया है। फ़िल्म की फोटोग्राफी भी मंजू ने ही की है। ख़ास बात यह है कि वीडियो में राम गोपाल वर्मा प्रोडक्शन की जगह अ राम गोपाल वर्मा ड्रीम लिखा गया है। बताते चलें कि रंगीला 1995 में रिलीज़ हुई थी। आमिर ख़ान ने मुंबई की चॉल में रहने वाले टपोरी का रोल निभाया था, जो पड़ोस में रहने वाले उर्मिला मातोंडकर के किरदार से प्यार करता है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की भी अहम भूमिका थी…इस फिल्म में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया था। ये फिल्म आज भी अपने गीत-संगीत के लिए याद की जाती है। रंगीला बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी…वहीं अब देखना होगा कि रंगीला का सीक्वल ब्यूटीफुल का बॉक्स ऑफिस पर का हश्र होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1