Raksha Bandhan 2025

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर राखी बांधते वक्त आखिर क्यों लगाते हैं तीन गांठें ?जानिए वजह

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त को है. इस दिन का हर भाई-बहन को बेसब्री से इंतजार होता है. कहते हैं जो बहने शुभ मुहूर्त भाई की कलाई पर राखी बांधती है उनका जीवन सुख समृद्धि से भर जाता है.

राखी बांधते समय बहने धागे में 3 गांठें लगाती है. इसके पीछे गहरी मान्यता छिपी है. पहली गांठ ब्रह्मा जी को समर्पित होती है. कहते हैं इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है. अच्छी शुरुआत के लिए ये शुभ होता है.
वहीं दूसरी गांठ जगत के पालनहार विष्णु जी के लिए होती है. ये भाई की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन का प्रतीक होती है. रिश्तों में प्रेम बना रहता है.
तीसरी गांठ संहार के देवता शिव जी को समर्पित होती है. कहते हैं ये भाई की रक्षा और उसके बुरे संकटों से बचाने का संकेत देती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रक्षाबंधन पर फेंसी राखियां बांधने की बजाय रक्षासूत्र बांधना बेहद शुभ होता है. क्योंकि यह एक पवित्र धागा है जो बुरी शक्तियों से रक्षा करता है और देवी-देवताओं की कृपा लाता है.
कलाई पर रक्षासूत्र (मौली) बांधने से शरीर की कुछ नसों पर नियंत्रण रहता है, जिससे स्वास्थ्य लाभ हो सकता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1