हिंदी में बनने वाली सबसे बड़े बजट की फिल्म, कृष 4 के लिए राकेश रोशन ने शुरू की तैयारी

सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म वॉर की कामयाबी का जश्न खुलकर मना रहे हैं। इस जश्न के बीच समय मिलते ही वह अपनी अगली फिल्मों की पटकथाएं भी पढ़ रहे हैं और ताजा खबर ये है कि ऋतिक की कृष सीरीज की अगली फिल्म की पटकथा को अंतिम रूप दे दिया गया है। कृष 4 की शूटिंग पहले इसी साल शुरू होने वाली थी लेकिन राकेश रोशन की सेहत बिगड़ने के चलते इसकी पटकथा का काम बीच में ही रुक गया था।

फिल्म कृष 4 से जुड़ी दूसरी बड़ी खबर ये है कि इस फिल्म के निर्देशन में राकेश रोशन ने अपने साथ निर्देशक संजय गुप्ता को भी लेने का फैसला किया है जो इसके पहले ऋतिक के साथ फिल्म काबिल बना चुके हैं। राकेश रोशन ने ये फैसला अपनी सेहत को देखते हुए किया है। ऋतिक और संजय गुप्ता की ट्यूनिंग काफी अच्छी रही है और रोशन परिवार के भी वह काफी करीबी रहे हैं। ऐसे में कृष 4 में उनकी एंट्री इस प्रोजेक्ट को नए स्तर तक ले जाने में मदद करेगी।

यही नहीं राकेश रोशन अब फिल्म कृष 4 को अपनी पिछली फिल्मों से कहीं बड़े स्तर पर फिल्माने की भी तैयारी कर रहे हैं। कृष 4 के कुछ एक्शन दृश्य फिर से लिखे गए हैं और इनका स्तर ऋतिक की फिल्म वॉर के बराबर ले जाने का फैसला किया गया है। कृष 4 का अंग्रेजी संस्करण भी बनेगा और इस बार इसका लुक पूरी तरह इंटरनेशनल बाजार के मुताबिक रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि सीनियर रोशन ने अपनी इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये के करीब रखा है और ये हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म होने जा रही है।

ऋतिक ने कृष 4 शुरू करने से पहले एक और हिंदी फिल्म पर काम करने का मन बना लिया है। बहुत संभव है कि ये फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक होगी। इस रीमेक का काम हीरोइन के चयन को लेकर अटका है। पहले फिल्म में दीपिका पादुकोण के हेमा मालिनी वाला किरदार करने की बात चली थी, लेकिन बीच में अनुष्का शर्मा से भी इस कहानी को लेकर चर्चा हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1