पाकिस्तान के बस में नहीं है आतंक को रोकना, ब्लैकलिस्ट हो सकता है पाक- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला बोला है। राजनाथ सिंह ने रक्षा लेखा विभाग दिवस कार्यक्रम (DAD) पर मंगलवार को कहा कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) कभी भी टेरर फंडिंग के लिए पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर सकती है। यही नहीं उन्होंने इमरान के कमर्शियल विमान से वापस आने पर निशाना साधा।

राजनाथ ने इस दौरान कहा कि अगस्त में एफएटीएफ के एशिया पैसिफिक ग्रुप ने पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। पाकिस्तान आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ रहा है, इसके चलते एफएटीएफ की कार्रवाई कभी भी हो सकती है और पाकिस्तान ब्लैकलिस्ट हो सकता है।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अत्यधिक सैन्यकरण और बगैर आर्थिक प्रगति के गलत नीतियों पर ध्यान के चलते पाकिस्तान की स्थिति ऐसी हो गई है कि उसके प्रधानमंत्री इमरान खान एक वैश्विक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विमान की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।

कमर्शियल विमान से वापस आए इमरान

गौरतलब है कि इमरान खान यूएनजीए सत्र में हिस्सा लेने के लिए सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान के विमान से न्यूयॉर्क गए थे। इसके बाद जब वो यहां से वापस आ रहे थे तो इस विमान में अचानक गड़बड़ी आ गई और इसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी और वे कमर्शियल(यात्री) विमान से पाकिस्तान आए। राजनाथ सिंह का यह बयान इसी के बाद आया है।

कार्टूनिस्टों को कंटेंट दे रहे इमरान

यह पहला ऐसा अवसर नहीं है जब पाकिस्तान पर राजनाथ सिंह ने इस तरह निशाना साधा हो। इससे पहले भी वो कई मौको पर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा यूएनजीए में इमरान के भाषण पर हमला बोलते हुए कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया में दर-दर जाकर कुछ नहीं कर रहे बस कार्टूनिस्टों को कंटेंट दे रहे हैं। राजानाथ ने ये बात मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के डॉकयार्ड में आइएनएस खंडेरी के भारतीय नौसेना में शामिल होने के कार्यक्रम के दौरान कही थी।

पाकिस्तान को चेतावनी

यही नहीं राजनाथ ने पाकिस्तान को कई बार चेतावनी भी दी है। उन्होंने पिछले दिनों साफ-साफ दो टूक कह दिया था कि अगर पाकिस्तान ने 1971 की गलती दोहराने की कोशिश की तो इसका परिणाम काफी घातक होगा। इससे पहले राजनाथ सिंह ये भी रह चुके हैं कि पाकिस्तान से अब गुलाम कश्मीर (POK) पर बातचीत होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1