5 सीटों की जंग… BJP ने चल दी अपनी पहली चाल, मच गई खलबली, साध लिया जातिगत समीकरण

Rajasthan Assembly Byelection: विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने कद्दावर नेताओं को फील्ड में उतारा है और उन्हें प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही सोशल इंजीनियरिंग भी की गई है.

लोकसभा चुनाव के रण के बाद अब विधानसभा उपचुनाव की बारी है और राजस्थान में 5 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. दिसंबर 2023 में हुए चुनाव में इन सभी पांच सीटों पर कांग्रेस या उनके सहयोगी दलों के विधायक चुने गए थे. लेकिन दौसा, झुंझुनू, देवली- उनियारा, चौरासी व खींवसर के विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए गए हैं. ऐसे में अब इन सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुटी हुई है. इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए मंथन बैठक आयोजित की थी और उसके बाद प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.

विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने कद्दावर नेताओं को फील्ड में उतारा है और उन्हें प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही सोशल इंजीनियरिंग भी की गई है. जैसे दौसा सीट पर एससी, एसटी और ब्राह्मण मतदाता बाहुल्य में हैं. इसी को देखते हुए एससी मतदाताओं के लिए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, एसटी मतदाताओं के लिए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, ब्राह्मण मतदाताओं के लिए पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी वही दौसा में माली मतदाता भी काफी संख्या में है. इसलिए प्रभु लाल सैनी को भी प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है.

लोकसभा चुनाव में किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा सीट को नहीं जीतने पर इस्तीफे की बात कही थी लेकिन दौसा सीट भाजपा के कब्जे में नहीं आई इसके बावजूद भी पार्टी हाई कमान ने किरोड़ी लाल मीणा पर एक बार फिर विधानसभा उपचुनाव में प्रभारी नियुक्त कर विश्वास जताया है.

झुंझुनू सीट के प्रभारी-

मंत्री अविनाश गहलोत, मंत्री सुमित गोदारा, प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, विधायक गोवर्धन वर्मा,

खींवसर सीट के प्रभारी –

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, मंत्री सुरेश रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, विधायक बाबू सिंह राठौड़,

दौसा सीट की जिम्मेदारी-

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी,

देवली-उनियारां सीट की कमान –

मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भड़ाना,

चौरासी सीट का प्रभार-

मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक श्रीचन्द कृपलानी,प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम, महेश शर्मा, को दिया गया है

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1