राजस्थान में चालानी गार्ड के 876 पदों पर निकलेगी बंपर वैकेंसी, सीएम अशोक गहलोत ने दी मंजूरी

राजस्थान सरकार ने चालानी गार्ड के 876 नये पद सृजित करने को मंजूरी दी है जिसमें हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल (Rajasthan Police Constable) के पद शामिल हैं. यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चालानी गार्ड के 876 नये पदों के सृजन को स्वीकृति दी है. इनमें हेड कॉन्स्टेबल के 132 और कॉन्स्टेबल के 744 पद शामिल हैं. बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री के इस निर्णय से विचाराधीन बंदियों की अदालतों में पेशी के लिए उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेगी और न्याय प्रक्रिया को गति मिलेगी.

आपको बता दें कि कैदियों को कोर्ट में पेशी पर लाने-ले जाने के लिए चालानी गार्ड को तैनात किया जाता है. राजस्थान में चालानी गार्ड की संख्या कम है जबकि बंदी क्षमता से अधिक है.

चालानी गार्ड की कमी के कारण कई बार कैदियों को समय पर कोर्ट में पेशी पर नहीं ले जा पाते इससे केसों के निस्तारण में भी देरी होती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1