राजस्थान में परिवहन सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर रोडवेज के बेड़े में शामिल की गई 162 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मौजूद रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने नई बसों का निरीक्षण भी किया.
राजस्थान से कैंची धाम के लिए चलेगी बसें
रोडवेज प्रशासन द्वारा कुल 300 नई बसों की खरीद की जा रही है. यह खरीद मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद संभव हो सकी है. शुक्रवार को पहली खेप में 162 बसें आम जनता के लिए रवाना की गई हैं. इनमें से दो सुपर लग्जरी बसें भी शामिल हैं, जिनमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक इंतजाम किए गए हैं. राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों को आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजना बनाई है. इसी के तहत 10 सुपर लग्जरी बसें पहले ही दिल्ली मार्ग पर शुरू की जा चुकी हैं. इसके अलावा दो सुपर लग्जरी बसें कैंची धाम के लिए संचालित की जाएंगी. रोडवेज प्रशासन का लक्ष्य प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को बस सेवाओं से जोड़ना है, ताकि श्रद्धालुओं और यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके.
सीएम ने 162 बसों को दिखाई हरी झंडी
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल 162 बसों को हरी झंडी दिखाई गई है. इससे पहले 10 लग्जरी बसें पहले ही सेवा में आ चुकी हैं. आने वाले दिनों में शेष 300 बसें भी क्रमशः बेड़े में शामिल की जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास प्रदेश की जनता को विश्वसनीय और आरामदायक परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है.