Sonam Raghuvanshi

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के लिए Raj ही लाया था कफन, अंतिम संस्कार के समय किया था ‘लापता’ सोनम को फोन

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस बार जो वीडियो सामने आया है, वो देखकर आप भी सहम जाएंगे. राजा की हत्या में शामिल होने का आरोपी, सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा उस समय वहीं था, जब राजा के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी.

राज कुशवाहा ही राजा के शव के लिए कफन का सफेद कपड़ा लेकर आया था. वीडियो में यह देखा जा सकता है. राजा रघुवंशी के परिवार के बीच में मौजूद राज कुशवाहा सोनम को लगातार फोन कर के अपडेट देता रहता था. आपको याद हो, उस समये दुनिया के लिए सोनम ‘लापता’ थी और राज कुशवाहा उसे उसके पति के अंतिम संस्कार के दौरान ही फोन और मैसेज कर के अपडेट देता था.

कफन देने के बाद सोनम को राज कुशवाहा ने लगाया था फोन
राजा का शव जब घर आने वाला था तो उससे पहले राज ने कई बार सोनम को फोन लगाया था और उसे हर पल की अपडेट देता था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है और वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कफन देने के बाद राज ने सोनम को कॉल किया था.

इंदौर में छुपी थी ‘लापता’ सोनम
उस समय सोनम इंदौर में ही छुपी हुई थी और राज कुशवाहा के फोन का इंतजार कर रही थी. सोनम इस बात का इंतजार कर रही थीकि उसका षड्यंत्र अंजाम तक पहुंच जाए.

राज ने मंगवाए थे राजा की अर्थी पर चढ़ाने के लिए फूल
जब राजा रघुवंशी की चिता को अग्नि दे दी गई, तब जाकर सोनम और राज कुशवाहा को तसल्ली हुई. इतना ही नहीं, राज ने राजा की अर्थी पर चढ़ाने के लिए दोस्तों से फूल और माला भी मंगवाई थी.

यह खुलासा हैरान करने वाला है. राज कुशवाहा कोई प्रोफेशनल किलर नहीं है, लेकिन राजा रघुवंशी का शव के सामने, राजा और सोनम के परिवार वालों के बीच में सोनम से फोन पर बात कर लेना अचंभित करता है. पुलिस की जांच और ऐसे वीडियो सामने आने के बीच में अभी पता नहीं कितने और खुलासे होने बाकी हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1