Patiala News

Punjab: पटियाला में पूर्व IPS अधिकारी ने की आत्महत्या की कोशिश

पंजाब के पटियाला में पूर्व IPS अधिकारी ने सोमवार (22 दिसंबर) को आत्महत्या का प्रयास किया. उन्होंने खुद को छाती में गोली मारी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि उन्होंने ने किन परिस्थितियों में खुद को गोली मारी है.

दरअसल, पटियाला में एक पूर्व IPS अधिकारी और पूर्व IG अमर सिंह चहल ने सोमवार को रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है. नाजुक हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमे एक ऑनलाइन फ्रॉड से हुए वित्तीय नुकसान का जिक्र किया गया है.

पुलिस फायरिंग मामले में हैं आरोपी
अमर सिंह चहल 2015 के फरीदकोट के कोटकपूरा में गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के खिलाफ धरना दे रहे सिख श्रद्धालुओं पर हुई पुलिस फायरिंग मामले में आरोपी हैं.

डीजीपी को लिखी 12 पेज की अपील
अमर सिंह चहल आत्महत्या प्रयास के इस मामले में उनकी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को 12 पेज की लास्ट अपील लिखी सामने आई है. ऑनलाइन ठगों ने आठ करोड़ रुपए की ठगी उनके साथ की है.

पुलिस ने क्या कहा?
पटियाला एसपी (डिटेक्टिव) पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि हमारे रिटायर्ड आईजी अमर सिंह चहल के दोस्तों के माध्यम से हमे सूचना मिली थी कि वह सुसाइड कर सकते हैं. उसके साथ ही हमने एसएचओ डीएसपी समेत तमाम आला अधिकारी उनके घर पहुंचे, हमने उनको वहां पर घायल अवस्था में पाया गया उनको हम अस्पताल लेकर आए हैं उनका इलाज चल रहा है हालत गंभीर बनी हुई है हमें मौके से एक सुसाइड लेटर भी मिला है इसके आधार पर एक एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक नोट बरामद हुआ है जिससे पता चलता है कि वह किसी वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार था. मामले की विस्तृत जांच चल रही है. पटियाला के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस वरुण शर्मा ने बताया, “जब हमें गोली चलने की सूचना मिली, तो पुलिस टीमें उनके घर पहुंचीं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने आगे बताया कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अमर सिंह चहल फरीदकोट में 2015 के बेहबल कलां और कोटकपूरा गोलीबारी मामलों में आरोपियों में से एक थे. एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एल के यादव के नेतृत्व वाली एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 24 फरवरी, 2023 को फरीदकोट कोर्ट में चहल और कई अन्य सीनियर अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1