फार्मेसी शिक्षा के लिए बनेगा एक निश्चित मापदंड, विषमताएं एवं व्यावहारिक व्यवधान किये जाएंगे दूर – उमेश द्विवेदी

शिक्षक विधायक माननीय उमेशद्विवेदी जी की अगुवाई मे प्रदेश में उपस्थित डिप्लोमा फार्मेसी कॉलेजों की समस्याओं के संबंध में प्राविधिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष श्री विद्यासागरगुप्ता जी से फार्मेसी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की एवं अध्यक्ष जी को सभी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल के मुखिया प्रो॰शैलेंद्र_सराफ(Dean Pharmacy, AKTU )द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान एवं सुझाव भी आदरणीय अध्यक्ष जी को सौंपे गए।

इस समय प्रदेश में लगभग 868 डिप्लोमा फार्मेसी कॉलेज संचालित हैं तथा परिषद में कोई भी फार्मेसी विधा का विशेषज्ञ तथा फार्मेसी शिक्षा के लिए एक निश्चित मापदंड न होने के कारण अनेक विषमताएं एवं व्यावहारिक व्यवधान कॉलेज तथा विद्यार्थियों के सामने एक विकट समस्या बनकर खड़े हो रहे हैं। माननीय विधायक जी द्वारा इस विषय की गंभीरता को समझते हुए तुरंत अपने संज्ञान में लिया गया तथा परिषद के अध्यक्ष जी से स्वयं समय लेकर व्यक्तिगत तौर पर सभी समस्याओं से अवगत कराया गया एवं समस्याओं के जल्द ही निस्तारण की उम्मीद जताते हुए फार्मेसी समुदाय एवं विद्यार्थियों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया।

TRC College of Pharmaceutical Sciences, बाराबंकी, के निदेशक डाॅ अमित वर्मा ने कहा कि,”माननीय विधायक जी की इस पहल का फार्मेसी समुदाय हार्दिक स्वागत करता है तथा अंतर्मन से आपको धन्यवाद देता है। इस अवसर पर गोयल कॉलेज आफ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉआकाश वेद, हिंद इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ देशदीपक पांडे प्रतिनिधिमंडल के तौर पर उपस्थित रहे। सबने कहा कि,”हम सभी माननीय विधायक जी की इस पहल से लाभान्वित होंगे तथा फार्मेसी में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा ऐसा प्रभु भोलेनाथ से हमसभी की प्रार्थना है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1