दिल्ली में जामिया के पास CAA विरोध मार्च के दौरान एक युवक द्वारा फॉयरिंग के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गयी है। विरोधी दल जहां इसे सत्ता पक्ष की साजिश करार दे रहे हैं वहीं BJP आरोपी युवक से पल्ला झाड़ रही है। विधानसभा चुनावों के शोर के बीच इस घटना ने राजनीतिक दलों को नया मुद्दा दे दिया है। घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए BJP पर निशाना साधा है।#jamiamilia@AamAadmiParty#BJP#DelhiPolice
जब BJP सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ?
प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट किया, जब BJP सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं? वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ? #JamiaViolence
गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक CAA विरोध मार्च निकाला गया है। इस मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं। मार्च के दौरान अचानक एक युवक भीड़ में घुसा और हवा में पिस्तौल लहराते हुए फॉयरिंग कर दी। जिसमें एक छात्र के हाथ में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया।

