भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां विराट एंड कंपनी ने मेजबान कीवी टीम को 5 मैचों की T20 सीरीज में 5-0 से हरा दिया है। इसी बीच भारतीय टीम के ऊपर बड़ी मुसीबत आ गई है। भारतीय टीम के दोनों दिग्गज सलामी बल्लेबाज टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली के पास नए खिलाड़ियों को मौका देने का अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हुए शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके थे। उधर, आखिरी T20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए। रोहित भी वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में विराट कोहली के पास ओपनिंग के लिए एक भी बड़ा विकल्प नहीं बचता। हालांकि, केएल राहुल बतौर ओपनर खेल सकते हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली उनसे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कराने का मन बना चुके हैं। वहीं, रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद वनडे टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल कर लिया गया है जो टेस्ट में भारतीय टीम के रेगुलर ओपनर हो गए हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए मयंक अग्रवाल लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में उनको भी कम से कम 3 मौके मिल सकते हैं।
मयंक अग्रवाल के अलावा शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ का नाम विराट कोहली ने पहले वनडे मैच से पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उजागर कर दिया है कि पृथ्वी शॉ वनडे सीरीज में भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। आपको बता दें, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू किया है, लेकिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में कह सकते हैं के शायद भारत के पहले मैच के बाद ऐसा मौका होगा जब दो डेब्यूडेंट बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे।