प्रधानमंत्री आवास में नरेंद्र मोदी का मोर प्रेम! देखिए सारी तस्‍वीरें

PM आवास में रहते हुए नरेंद्र मोदी को वहां के मोरों से खास लगाव हो गया है। इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट एक वीडियो में मोदी ने एक झलक दिखाई है कि कैसे वह रोज मोर को दाना खिलाते हैं, साथ टहलते हैं। PM आवास की इन तस्‍वीरों में नीले मोर दिख रहे हैं जो भारत का राष्‍ट्रीय पक्षी है। मोदी मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं तो मोर भी रास्‍ते में टहलते रहते हैं। शाम को टहलते हुए भी मोर से सामना हो जाता है। बाहर मन मन नहीं भरता मोर भीतर चले आते हैं। अंदर भी मोदी उनकी भूख का पूरा ख्‍याल रखते हैं।

PM मोदी को देख कर यही लगता है कि लॉकडाउन में PM मोदी का यही रूटीन था। वह हाथ में प्‍लेट लेकर मोर का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

बीच-बीच में PM हाथों में दाने लेकर भी मोर को खिलाते दिखे। PM मोदी जलवायु और वन संरक्षण पर मुखर रहे हैं। उन्‍होंने ‘Convenient Action: Gujarat’s Response to Challenges of Climate Change’ और ‘Convenient Action- Continuity for Change’ नाम से दो किताबें लिखी हैं जिसमें उन्‍होंने अपना विजन सामने रखा है।

PM आवास के लॉन ही नहीं बल्कि भीतर भी मोरों की बेरोकटोक एंट्री है। पर्यावरण संरक्षण के लिए मोदी ने इंटरनैशनल सोलर अलायंस खड़ा करने में महती भूमिका निभाई है।

PM ने अपने तमाम संवादों में प्रकृति और पक्षियों के साथ लगाव को सामने रखा है। आम चुनाव से ठीक पहले वह डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय कार्यक्रम मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ दिखे थे। उनकी एक किताब ‘आंख आ धन्‍य छे’ में प्रकृति पर कई कविताएं हैं।

जब वह लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर एक्सरसाइज करते हैं तो मोर उनके पास घूमते हुए देखे जा सकते हैं।

इस वीडियो में यह भी दिखा है कि उन्होंने अपने आवास को ग्रामीण परिवेश के साथ ढाला है जिसमें ऐसा चबूतरा बनाया गया है जहां पक्षी अपना घोसला बना सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1