Patna: प्रशांत किशोर करेंगे राजद को फुल सपोर्ट, लेकिन मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर रख दी शर्त

प्रशांत किशोर ने साफ-साफ कहा है कि जन सुराज राजद को पूरा समर्थन देगी। इस सपोर्ट के लिए पीके ने यह शर्त रख दी कि अगर लालू यादव अपने परिवार के बाहर किसी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करते हैं, तभी जन सुराज पूरी मजबूती से उनका समर्थन करेगा।

PK On Supporting RJD: बिहार विधानसभा चुनावों के माहौल और इस बीच चर्चा में आए लालू प्रसाद के परिवार के बीच जन सुराज के प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। पीके ने कहा है कि उनकी पार्टी गांधी और आंबेडकर के विचारों का पालन करती है और वे भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए राजद का समर्थन करने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए राजद को एक मुख्यमंत्री चेहरा चुनना होगा जो लालू परिवार से बाहर का हो।

CM कैंडिडेट को लेकर रखी शर्त

प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ अपने बेटे-बेटियों को राजनीति में बढ़ावा दिया बल्कि बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया। वो यादव समाज की नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं। अगर वो परिवार के बाहर किसी यादव समाज के नेता को ही CM कैंडिडेट घोषित कर दें तो जन सुराज पूरी ताकत से उनका समर्थन करेगा।

जाति जनगणना को बताया छलावा

प्रशांत किशोर ने बिहार में जातीय गणना को महज एक छलावा बताया। कहा कि दो साल बाद भी इसका लाभ वंचितों को नहीं पहुंचा। रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के महज तीन, अनुसूचित जनजाति के पांच और अल्पसंख्यक समुदाय के सात फीसदी लोग ही 12वीं की परीक्षा पास हो रहे हैं। यह स्थिति सरकार की कथनी और करनी के अंतर को साफ उजागर कर रही है।

सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार के आरोप

पीके ने कहा कि जन सुराज सत्ता में आने पर इस स्थिति में सुधार लाएगी और इसके लिए वे दो अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के बयान पर कटाक्ष किया। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख जन सुराज कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व आईएएस ललन जी यादव, सीताराम यादव, डॉ. एके दास, पूर्व आईपीएस बीके चौधरी समेत बड़ी संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ता मौजूद थे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1