Program on Red Fort of delhi

20 व 21अप्रैल को गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर लाल किले पर होगा भव्य कार्यक्रम, PM और गृहमंत्री होंगे शामिल

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने गुरु तेग बहादुर साहिब (Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur) के 4 सौवें प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। 20 व 21 अप्रैल को लाल किला के मैदान में केंद्र सरकार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)भी शामिल होंगे। डीएसजीएमसी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है।


कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीएसजीएमसी कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका की अध्यक्षता में हुई। कालका ने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 2 दिवसीय कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। हर संभव सहयहर संभव सहयोग देगी। इस कमेटी में डीएसजीएमसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह केपी, उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लुबाणा, संयुक्त सचिव जसमेन सिंह नोनी, कार्यकारी सदस्य गुरमीत सिंह भाटिया व चार्टर्ड अकाउंटेंट गुरमीत सिंह भाटिया शामिल हैं।


कार्यक्रम में 20 अप्रैल को अमित शाह और 21 अप्रैल को नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। डीएसजीएमसी के महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि कार्यक्रम में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश होगा। कार्यक्रम में पहले दिन चार सौ बच्चे कीर्तन करेंगे। उसी दिन लेज़र शो भी आयोजित होगा।

गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के बच्चे कीर्तन की तैयारी कर रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन 400 रागी जत्थे कीर्तन करेंगे। 2 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी भी लगेगी। संगद गुरु साहिब से संबंधित निशानी के दर्शन कर सकेंगे। सिख नेताओं का कहना है कि यह यादगार कार्यक्रम होगा। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। इसे लेकर संगत में उत्साह है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए डीएसजीएमसी द्वारा पूर्व घोषित दिल्ली फतेह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1