Opposition Meet: बेंगलुरु में नीतीश कुमार के खिलाफ लगे पोस्टर, अनस्टेबल PM कैंडिडेट और बिहार में गिरे ब्रिज का जिक्र

Opposition Meet News: लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए बेंगलुरु में समान विचारधारा वाले 26 दलों के नेताओं की बैठक चल रही है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitih Kumar) को टारगेट करते हुए बेंगलुरु की सड़कों पर बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें ‘अनस्टेबल पीएम कैंडिडेट’ बताया गया है. इसके साथ ही पोस्टर्स में हाल ही में बिहार में गिरे ब्रिज का भी जिक्र किया गया है और उसकी तस्वीर भी लगाई गई है.

बेंगलुरु में इन जगहों पर लगाए गए पोस्टर

बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की होने वाली बैठक के दूसरे बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बल के पास एयरपोर्ट रोड पर लगाए गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने इन बैनर्स को हटा दिया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1