bjp-president-jp-nadda-reshuffle-his-national-team

NDA Meeting: आज एनडीए करेगी शक्ति प्रदर्शन, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने बताई बैठक की वजह

NDA Meeting: एक तरफ जहां विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक चल रही है तो वहीं बीजेपी ने विपक्ष को जवाब देने के लिए आज (मंगलवार) अहम बैठक बुलाई है. जिसमें बीजेपी विपक्षी दलों के महागठबंधन को जवाब देने की कोशिश करेगी. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा कि मंगलवार को होने वाली एनडीएक की बैठक में 38 दल शामिल होंगे. गौरतलब है कि बेंगलुरु में कल यानी सोमवार से शुरु हुई विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन है. इस बैठक में 26 दलों के शामिल होने की खबर आई. ऐसे में एनडीए की मंगलवार को होने वाली बैठक को विपक्षा को जवाब देने और शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

दिल्ली में होगी NDA की बैठक

दिल्ली में होने वाली इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कि इस बैठक का मकसद सत्ता पाना नहीं है बल्कि सेवा करने के हो रही है. नड्डा ने कहा कि ये शक्ति प्रदर्शन एनडीए की 25वीं सालगिरह के मौके पर हो रहा है. जिसमें 38 पार्टियां शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में इस गठबंधन का डेवलपमेंट का एजेंडा है, स्कीम्स हैं, नीतियां चल रही हैं, उसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है और एनडीए के प्रति उत्साह के साथ पार्टियां आ रही हैं.

भारत को मजबूत करने के लिए साथ आ रहे दल

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि जो सहयोगी दल एनडीए से बाहर गए हैं वो भी भारत को मजबूत करने के लिए वापस साथ आ रहे हैं. बीजेपी अपनी विचारधारा को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से बीजेपी के पूर्व सहयोगियों की कृषि कानूनों और साझेदारों की उपेक्षा के चलते एनडीए से दूरी बना थी. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी नेताओं का कहना है कि एनडीए के सहयोगियों की संख्या साल 1998 में 24 थी, जो अब बढ़कर 38 हो गई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि ये पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता और लोकप्रियता की ओर इशारा करती है. हालांकि, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने एनडीए के 38 दलों के नामों का खुलासा नहीं किया.

हमारा एजेंडा देश की सेवा- नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी हमेशा अपनी विचारधारा पर केंद्रित रही है, फिर चाहे वह राम मंदिर का निर्माण हो या परमाणु परीक्षण की. नड्डा ने इस बात से इनकार किया कि बीजेपी ने किसी भी सहयोगी को जाने दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने पार्टी का साथ छोड़ा हमने उनके साथ भी सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि ”हमारा एजेंडा देश सेवा है, हमने किसी को जाने नहीं दिया. जिन्होंने छोड़ा, हमने उनके साथ मित्रता बरतना नहीं छोड़ी, हमारे लिए व्यापक तस्वीर सबका साथ, सबका विकास है.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1