Assembly Election Voting: छत्तीसगढ़-मिजोरम में हाई सिक्योरिटी, आज सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ की 20 और मिजोरम की 40 सीटों पर मतदान आज, सुरक्षा में 65 हजार जवान तैनात

छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे तो वहीं मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को देखते हुए दोनों ही राज्यों में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है. वोटिंग की सुरक्षा में करीब 65000 जवानों की तैनाती की गई है.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरुआत आज होने जा रही है. छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं, मिजोरम में भी मतदान है. दोनों राज्यों में चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. इनमें से पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों में अधिकतर नक्सल प्रभावित इलाके की हैं. वहीं, मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं और यहां एक ही चरण में मतदान संपन्न हो जाएगा. दोनों राज्यों में तैयारियां पूरी कर ली गई है.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के मतदान में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से मैदान में हैं तो दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर से सांसद दीपक बैज समेत कई नेताओं के भाग्य का फैसला होगा.

अधिकारियों ने बताया कि 20 विधानसभा सीटों में से 10 में दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा और अन्य 10 पर शाम पांच बजे तक वोट डालने की अनुमति रहेगी. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से ऐसा किया गया है. पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होना है उनमें से 12 अनुसूचित जनजाति (एसटी) की है. जबकि एक अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है.

पहले चरण में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में

पहले चरण के लिए 20 विधानसभा सीटों में कुल 223 उम्मीदवार हैं. इनमें 198 पुरुष और 25 महिला हैं. पहले चरण के लिए कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19,93,937 पुरुष और 20,84,675 महिला मतदाता हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए राज्य में कुल 5304 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 60 हजार जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ-साथ दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथ पर अलग से व्यवस्था की गई है

2018 के चुनाव में 18 सीटों पर हारी थी बीजेपी

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन 20 सीटों में से 18 पर हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस पार्टी को 17 सीटों पर जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक सीट पर जीत मिली थी. इसके बाद उपचुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस ने बाकी बची तीन में से दो सीट पर जीत हासिल करते हुए अपने नाम कर लिया था. हालांकि, इस बार के चुनाव में इन सीटों पर क्या स्थिति रहने वाली हैं इसका पता तो 3 दिसंबर को ही चलेगा.

मिजोरम में भी आज वोटिंग

दूसरी ओर मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य में वोटिंग के लिए 1,276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी जो शाम चार बजे तक चलती रहेगी. राज्य में 149 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो सुदूर इलाके में हैं. वहीं, बॉर्डर के इलाके में बनाए गए करीब 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.

सुरक्षा के लिए 5400 जवानों की तैयारी

अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 5,400 जवानों की तैनाती की गई है जबकि कम से कम 3,000 पुलिसकर्मी भी वोटिंग ड्यूटी पर रहेंगे. मिजोरम में इस बार के चुनाव में कुल 18 महिलाएं समेत 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. 4,39,026 महिला मतदाताओं के साथ कुल 8,57,063 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव में बीजेपी ने 23 सीटों पर तो आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1