Maharashtra‬

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच पुलिस हाई अलर्ट पर,जानें वजह

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) के बीच पुलिस (Police) को हाई अलर्ट कर दिया गया है। खासकर मुंबई (Mumbai Police) पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। इस संबंध में बाकायदा एक आदेश जारी किया गया है। पुलिस को आशंका है कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट (Maharashtra Political Crisis) के बीच बड़े पैमाने पर शिवसैनिक सड़कों पर उतर सकते हैं। महाराष्ट्र पुलिस की ओर से मीडिया को यह जानकारी दी गयी है।

महाराष्ट्र पुलिस ने सभी थानों को किया अलर्ट
महाराष्ट्र पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट किया है। विशेषकर मुंबई के सभी थानों से कहा गया है कि वे हमेशा अलर्ट रहें। बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक संकट है। सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की अगुवाई कर रही पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) के तीन दर्जन से अधिक विधायकों ने बगावत कर दी है। इसकी वजह से सरकार अल्पमत में आ गयी है।

बागी विधायकों को मुंबई बुला रही है शिवसेना
शिवसेना बार-बार बागी विधायकों से मुंबई लौटने का आग्रह कर रही है, लेकिन एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मुंबई से पहले सूरत और बाद में गुवाहाटी पहुंचे विधायकों ने इससे इंकार कर दिया है। शिवसेना के बागी विधायकों की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कई शिकायतें हैं. इससे वे लोग क्षुब्ध हैं। बागी विधायकों ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है कि वह शिवसेना की विचारधारा से विमुख हो गये हैं।

भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी शिवसेना
एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कहा है कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्व की विचारधारा से विमुख हो गये हैं। उन्हें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार बनाना चाहिए। बता दें कि अभी शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी (NCP) के साथ गठबंधन कर रखा है. वर्ष 2019 में शिवसेना ने भाजपा (BJP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। बाद में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन कर लिया।

सूखे पत्तों को जाने दो, फिर हरे पत्ते निकलेंगे- उद्धव ठाकरे
बता दें कि शिवसेना के समर्थक अलग-अलग जगहों से मुंबई पहुंचने लगे हैं। बसों में भर-भरकर शिवसैनिक ठाकरे परिवार के आवास मातोश्री पहुंच रहे हैं। बैंड-बाजे के साथ लोग मातोश्री पहुंचे हैं। उद्धव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की जा रही है। वहीं, उद्धव ठाकरे की सारी चाल नाकाम होने के बाद उन्होंने कहा है कि सूखे पत्तों को जाने दो। पेड़ पर फिर हरे पत्ते लगेंगे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1