कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में हर कोई शामिल होकर सहयोग कर रहा है, और इस लड़ाई में देश की मदद के लिए बनाए गए फंड में धन राशी दान कर रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा धन कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्रयोग किया जा सके। इसी कड़ी में पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी पीएम केयर फंड में 25 हजार रूपए दान किया है।
बता दें भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार यानी 28 मार्च को सहायता और आपात स्थिति राहत कोष के गठन किया था। इस राहत कोष के जरिए लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद और योगदान की धनराशी दे सकते हैं। इसकी जानकारी पीएम ने ट्वीट के जरिए भी दी थी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि , ”प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष स्वस्थ भारत बनाने में काफी सहायक होगा, कोविड-19 के खिलाफ भारत के युद्ध में सभी वर्गों से लोगों ने दान देने की इच्छा व्यक्त की थी।” इसके आगे पीए मोदी ने सहायता और आपात स्थिति राहत कोष के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि इस फंड में माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार किया जाएगा। इससे आपदा प्रबंधन की क्षमताओं को मजबूती मिलेगी। साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर रिसर्च को प्रोत्साहित करेगा।
इसके अलावा पीएम मोदी ने लोगों से अपील भी की थी, कि वो PM-CARES फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है। आपको बता दें पीएम की अपील पर कई फिल्मी हस्तियों और खेल जगत समेत कई उद्योगपतियों ने करोड़ों रूपए दान दिए हैं।