G-20 Summit

G-20 Summit: PM मोदी ब्राजील को देंगे ये खास हथौड़ा, यहां जानिए क्या है हथौड़े की कहानी?

G-20 Summit: भारत इस बार जी-20 समिट (G-20 Summit) का आयोजन कर रहा है और नई दिल्ली में होने वाली इस समिट की लंबे वक्त से तैयारी की जा रही है. गुरुवार से ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्षों का आगमन शुरू हो गया है. जी-20 समिट में ना सिर्फ कई मुद्दों पर 20 देशों में चर्चा होगी बल्कि भारत दुनिया के सामने अपनी विरासत और संस्कृति को दिखाएगा. इस दौरान कई चर्चाएं होंगी और जी-20 रस्मों का पालन भी किया जाएगा. जी-20 से कई हस्तियां भारत आ रही हैं, लेकिन इस बार ब्राजील (Brazil) की खास तौर पर चर्चा है.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ‘हथौड़ा’ भी ब्राजील के प्रतिनिधि को सौपेंगे. ऐसे में सवाल है कि आखिर इस हथौड़े की क्या कहानी है और ये हथौड़ा खास तौर पर ब्राजील को ही क्यों दिया जाएगा. तो जानते हैं इन सवालों के जवाब के बारे में और इस रस्म की पूरी कहानी..

क्या है हथौड़े की कहानी?
दरअसल, हर साल जी-20 देश अपने देश में समिट का आयोजन करते हैं. क्रम से हर साल एक देश का नंबर आता है. जैसे पिछले साल इंडोनेशिया का नंबर था और उसके बाद भारत का नंबर था. ऐसे में हर साल जी-20 की अध्यक्षता ट्रांसफर होती रहती है. इस साल भी ये अध्यक्षता एक साल के लिए किसी दूसरे देश के पास चली जाएगी और इस अध्यक्षता को ट्रांसफर करने के लिए एक हथौड़े का इस्तेमाल किया जाता है. जब एक प्रधानमंत्री दूसरे देश के प्रधानमंत्री को हथौड़ा सौंप देता है तो इसका मतलब है कि अब अध्यक्षता का ट्रांसफर हो गया है.

जी-20 समिट (G-20 Summit) में जब एक देश, दूसरे देश को प्रेसिडेंसी ट्रांसफर करता है तो पहले उस देश का राष्ट्राध्यक्ष उसका ऐलान करता है और उसके बाद ये हथौड़ा आगामी मेजबान को सौंप देता है. फिर जिस देश को अध्यक्षता सौंपी जाती है, वो ही अगले समिट का आयोजन करता है. इसे प्रेसेडेंसी का सिंबल माना जाता है और हर साल इसे ट्रांसफर किया जाता है. एक साल तक जी-20 की कमान इंडोनेशिया के हाथ में थी और फिर भारत के पास आ गई और उसके बाद अब ये दूसरे देश के पास जाएगी.

ब्राजील को मिलेगा हथौड़ा
जी-20 देशों में अब अगला नंबर ब्राजील का है. ऐसे में इस जी-20 समिट के बाद ये अध्यक्षता ट्रांसफर हो जाएगी और ब्राजील के पास चली जाएगी. ब्राजील के पास एक साल तक प्रेजिडेंसी रहेगी और अगले साल 12-14 जुलाई को ब्राजील में जी-20 समिट का आयोजन किया जाएगा. ब्राजील का अगल नंबर होने की वजह से ये हथौड़ा भारत की ओर से ब्राजील को दिया जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1