Delhi Elections: PM पीएम मोदी 3 फरवरी को पूर्वी दिल्ली, 4 फरवरी को द्वारका में करेंगे रैली

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में दो रैलियां करेंगे। पहली रैली 3 फरवरी पूर्वी दिल्ली में होगी जबकि दूसरी रैली 4 फरवरी को द्वारका में होगी। इससे पहले PM मोदी चुनाव के एलान से पहले 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के मुद्दे पर रैली को संबोधित कर चुके हैं।

इस समय दिल्ली में चुनावी माहौल बेहद घर में शाहीन बाग के धरने को लेकर BJP की तरफ से भड़काऊ बयान आ रहे हैं तो वहीं चुनाव आयोग अनुराग सिंह ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर इन्हीं बयानों के मद्देनजर कार्रवाई भी कर चुका है। वहीं BJP प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर भी चुनाव आयोग 48 घंटे का चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा चुका है। ऐसे माहौल में जब BJP अरविंद केजरीवाल के विकास के ढोल उखाड़ने का दावा कर रही है और वीडियो जारी करने की राजनीति दोनों तरफ से हो रही है तो PM मोदी चुनावी मंच से क्या बोलेंगे, इस पर सबकी नजर रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में शाहीन बाग के मुद्दे पर बोल सकते हैं। इसके अलावा 1731 कच्ची कॉलोनियों को अधिकृत करने से 40 लाख लोगों को फायदा हुआ है, वह इस फायदे को भी गिना सकते हैं। 79 गांव को शहरी घोषित करके वहां की जमीन को फ्री होल्ड किया गया है, इससे स्थानीय गांव के लोगों को बड़ा लाभ हुआ है। यह लाभ भी PM मोदी अपने भाषण में गिरा सकते हैं। PM मोदी अपने चुनावी भाषण में ‘जहां झुग्गी वहीं मकान योजना’ का भी जिक्र कर सकते हैं।

PM मोदी की चुनावी रैली के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वैल्यू पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह के साथ रैली करेंगे। नीतीश कुमार की पार्टी दिल्ली में BJP के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। BJP ने जेडीयू को 2 सीटें दी हैं। नीतीश कुमार इन्हीं दोनों सीटों पर BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ रैलियां करेंगे।

नीतीश कुमार 2 फरवरी को दिल्ली के बुराड़ी में अमित शाह के साथ रैली करेंगे और इसी दिन संगम विहार में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ रैली को संबोधित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1