Yogi Adityanath

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर CM योगी ने सुनाई ‘मोदी स्टोरी’, बताया- PM के विजन से बदली यूपी की तस्वीर

PM Modi Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन पर ‘माई मोदी स्टोरी’ बताते हुए ख़ास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें देश की राजनीति का सूरज बताया. सीएम योगी ने इस अवसर पर वीडियो जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री के विजन की वजह से आज उत्तर प्रदेश देश के विकास का इंजन बन सका है.

सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की राजनीति के एक ऐसे चमकते हुए सूर्य हैं जिनके विजनरी लीडरशिप में आज भारत दुनिया की सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है और वैश्विक परिदृश्य में भारत का सम्मान और गौरव बढ़ा है.

‘देश के सबसे सफलतम प्रधानमंत्री’
भारत की वर्तमान प्रगति और भारत के प्रति दुनिया की धारण बदली है उसका श्रेय मोदी जी को जाता है. अब तक के सफलतम प्रधानमंत्रियों में उनकी गिनती न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में हैं. क्योंकि मोदी जी के लिए 140 करोड़ भारतवासी ही परिवार है. नेशन फर्स्ट के साथ जब कोई काम करता है तो उसके अनुरूप वो विजन भी देते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि ये पहली बार देखने को मिला है कि राष्ट्र को प्रथम रखकर और देश के लोगों के लिए न दिन देखना और न रात देखना और पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ उसके लिए योजनाएं बनाने क्षमता उनके पास है. यानी विजन भी है और उसने पूरा करने की क्षमता भी अगर किसी में है तो वो मोदी जी में है.

पीएम के विजन से बदली यूपी की तस्वीर
जो उत्तर प्रदेश पहले बीमारू था आज वो यूपी भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है. यूपी अगर बीमारू राज्य से भारत के विकास में योगदान देने वाले अग्रणी राज्य में शामिल हुआ है तो वो पीएम मोदी के विजन की वजह से हुआ है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के और उत्तर प्रदेश के पूरा मिलाकर हमारे 28 जनपद ऐसे थे जहां इंसेफ़्लाइटिस की बीमारी थी. पीएम मोदी ने बताया कि कोई भी बीमारी गंदगी से होती है और स्वच्छता उस पर सबसे पहले प्रहार करती है. मिशन मोड़ पर इस अभियान को आप लागू कराइए और मुझे खुशी है यूपी में 50 हज़ार बच्चों को इस बीमारी से निगलते हुए देखा, लेकिन पीएम मोदी के विजन से ये बीमारी पूरी तरह खत्म हो गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1