PM Narendra Modi and Kamala Harris Talk

वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच बातचीत,भारत आने का दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच गुरुवार को फोन पर बात हुई। बताया जाता है कि Vaccine को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। सूत्रों ने दावा किया है कि ये फोन कॉल Kamala Harris की तरफ से PM Narendra Modi को किया गया था। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिकी साझेदारी को लेकर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं ग्लोबल Vaccine शेयरिंग के लिए अमेरिकी रणनीति के हिस्से के रूप में भारत को वैक्सीन आपूर्ति के आश्वासन की गहराई से सराहना करता हूं। हमने भारत-अमेरिका वैक्सीन सहयोग को और मजबूत करने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि PM Narendra Modi ने वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति के सामान्य होने के तुरंत बाद भारत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस के स्वागत की उम्मीद जताई है। नेताओं ने वैक्सीन निर्माण के क्षेत्र में अमेरिका और भारत सहित स्वास्थ्य आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने महामारी के दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभाव को संबोधित करने में क्वाड के तहत भारत-अमेरिका साझेदारी के साथ-साथ Vaccine पहल की क्षमता पर प्रकाश डाला। ·

पिछले दिनों अमेरिकी दौरे के अंत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि Corona को लेकर कई मोर्चो पर दोनों देशों के बीच सहयोग की राह खुलेगी। अमेरिकी पक्षकारों ने भी स्पष्ट किया कि Corona से त्रस्त भारत को मदद करने के लिए उनकी तरफ से आगे भी कोशिश जारी रहेगी। अमेरिका से अभी तक भारत को 500 करोड़ डालर की मदद मिली है।

जयशंकर ने कहा, कोशिश है कि अमेरिका की मदद से भारत में वैक्सीन निर्माण का काम तेज किया जाए। Vaccine निर्माण को लेकर अमेरिका से भारत की एक तो सीधे तौर पर बात हो रही है और दूसरा क्वाड के तहत निर्माण को लेकर भी अलग से बात हो रही है।

जयशंकर ने इसे द्विपक्षीय वार्ताओं का सबसे महत्वपूर्ण विषय करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक वैक्सीन निर्माण बढ़ाने का सवाल है तो यह अमेरिका से जुड़ा हुआ है। इसको उन्होंने स्पष्ट तो नहीं किया, लेकिन संभवत: उनका इशारा अमेरिका से कच्चे माल की आपूर्ति को लेकर था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1