PM Kisan: देश में करोड़ों की संख्या में किसान रहते हैं. इनमें से बहुत से किसान खेती के जरिए अपनी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाते हैं. इस तरह के गरीबों जरूरतमंद किसानों को भारत सरकार की ओर से सहायता दी जाती है. इसके लिए सरकार की ओर से कई नियम भी तय किए गए हैं. जिन्हें पूरा करने वालों को ही इस योजना का लाभ मिल पाता है. पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पाने के लिए अब एक जरूरी शर्त रखी गई है.
जिसे नजरअंदाज करना सीधा नुकसान पहुंचा सकता है. सरकार ने यह साफ कर दिया है कि अब बिना इस आईडी के किसान के खाते में रुपये नहीं भेजे जाएंगे. ऐसे में जिन लोगों ने महीं बनवाई आईडी. उन्हें तुरंत प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि अगर यह काम छूट गया. तो अगली किस्त लटक सकती है. चलिए आपको बताते हैं किस ID की पड़ रही है जरूरत.
किस ID की होगी जरूरत?
भारत सरकार ने किसानों को पीएम किसान योजना के तहत लाभ देने के लिए नई पात्रता लागू कर दी है. अब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास एक आईडी होने की जरूरत है. आपको बता दें यह किसान आईडी है. देश के 14 राज्यों में यह नया नियम लागू हो गया है.
किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए और फर्जी किसानों को पकड़ने के लिए सरकार ने यह नियम लागू किया है. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर आपके किसानों के लिए डिजिटल डाटाबेस तैयार कर रही है. जिसमें जमीन, फसल और बाकी जानकारी डिजिटल रूप से ऐड की जाएगी. उसके लिए किसान ID की जरूरत होगी.
ऐसे करें इसके लिए अप्लाई
किसान आईडी के लिए किसान चाहें तो खुद ही आवेदन कर सकते हैं. यानी सेल्फ रजिस्ट्रेशन का विकल्प भी मौजूद है. तो इसके साथ ही वह अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर के भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर अपने स्थानीय कृषि कार्यालय जाकर भी किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा के किसान आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने साथ आधार कार्ड, जमीन के डॉक्यूमेंट, बैंक डिटेल्स और कुछ दस्तावेज साथ लेकर जाने होंगे जिनके आधार पर वह अप्लाई कर सकेंगे.