राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे। पीएम ने साबरमती रिवरफ्रंट में देश को ओडीएफ घोषित किया। इस कार्यक्रम के पहले पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को माला पहनाया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपिता पर लिखी किताब का विमोचन किया। पीएम ने स्कूली बच्चों से भी बातचीत की।
पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर भारत का कद बढ़ रहा है। अब दुनिया हमारे देश की ओर सकारात्मक नजर से देख रही है। भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ना हम सबके लिए गौरव की बात है। मोदी ने कहा कि दुनिया में हो रहे सकारात्मक बदलाव में भारत सबसे आगे है।
