Pitra Dosh: पितृ दोष कुंडली में एक ऐसा दोष है जो पितरों के असंतुष्ट होने के कारण होता है. पितृ दोष के कारण मनुष्य को विभन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और जीवन में उथल-पुथल की स्थिति बनी रहती है. पितृ दोष होते के कई कारण और वजह हो सकती हैं.
1.पूर्वजों की अधूरी इच्छाएं अगर किसी कारण से हमारे पितरों की इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं और हम उसे पूरा करने में अस्मर्थ होते हैं तो यह एक पितृ दोष का बहुत बड़ा कारण हो सकता है. ऐसा अक्सर अकाल मृत्यु के कारण होता है.
2.श्राद्ध न करना जो लोग श्राद्ध पक्ष में पितरों का तर्पण या श्राद्ध कर्म नहीं करते हैं उन लोगों को पितृ दोष का सामना करना पड़ सकता है. पिंडदान या श्राद्ध न करना से पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिलती और वह असंतुष्ट रहते हैं.
3.पूर्वजों का अपमान जो लोग जीवित रहते हुए अपने पूर्वजों का बेवजह अपमान करते हैं, माता-पिता का सम्मान नहीं करते, उनकी इच्छाओं की अवहेलना करते हैं यह पितृ दोष का कारण बन सकता है.
4.विधिवत अंतिम संस्कार ना होना जिन लोगों का विधि पूर्वक अंतिम संस्कार नहीं होता उन लोगों की आत्मा तर्पत नहीं होता जिस कारण से उस परिवार को पितृ दोष का सामना करना पड़ सकता है.
5.असहाय की हत्या अगर कोई किसी असाहय की हत्या कर देता है तो उस व्यक्ति को पितृ दोष का सामना करना पड़ सकता है.
6.पवित्र वृक्षों को काटना किसी भी पवित्र या पूजनीय वक्ष को काटने से पितृ दोष का सामना करना पड़ सकता है. पीपल, बरगद, या नीम जैसे पवित्र वृक्षों को काटना पितृ दोष का कारण बन सकता है.
7.अंतिम संस्कार में गलती किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार विधि-विधान से न करना या उसकी अनदेखी करना पितृ दोष का कारण बनता है, क्योंकि इससे आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती.
8.जानवरों की हत्या जो लोग जानवरों को मारते हैं या उनका बेवजह अपमान करते हैं उन लोगों पर पितृ दोष लग सकता है. जानवरी की हत्या पितृ दोष का कारण बन सकता है.
9.छल-कपट जो लोग अपने मन में छल-कपट की भावना रखते हैं, या बदले की भावना रखते हैं, या किसी के साथ धोखाधड़ी रखते हैं या प्रॉपर्टी के कारण गलत कदम उठाते हैं.
10.धार्मिक नियमों का पालन न करना जो लोग अपने धार्मिक नियमों का पालन नहीं करते, व्रत, त्योहारों, अमावस्या तिथि के दिन तामसिक भोजन और मांस मदिरा का सेवन करते हैं उन लोगों को पितृ दोष का सामना करना पड़ता है.