Sachin Pilot on 2000 Rupee Note

Sachin Pilot on 2000 Rupee Note: पायलट ने दो हजार के नोट बैन पर उठाए सवाल, पूछा- ‘काला धन तो बंद नहीं हुआ, क्या था लक्ष्य?’

Sachin Pilot on 2000 Rupee Note: आरबीआई (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का एलान किया, जिसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. अब राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में भूचाल लाया जा रहा है. साथ ही सचिन पायलट Sachin Pilot) ने सवाल किया कि रिजर्व बैंक ने इन नोटों को किस तर्क पर रोका है? इसकी वजह क्या है?
वहीं, सचिन पायलट Sachin Pilot) ने कहा, ‘जब नोटबंदी हुई तब कहा गया था कि काला धन समाप्त होगा, विदेश से धन वापस आएगा लेकिन यह हुआ नहीं. अब अचानक सूचना आई की 2,000 रुपए के नोट बंद हो रहे हैं लेकिन इसका आधार क्या? जब इसे लाया गया तो इसका लक्ष्य क्या था और जब बंद किए जा रहे हैं तब इसका लक्ष्य क्या है? क्योंकि लोगों को बेवजह तकलीफ देना सही नहीं है.’

सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट बोले- सरकार ने बिना सोचे समझे जो कदम पहले उठाए थे, उसी के रास्ते पर वे अब भी चल रही है.

2000 हजार के नोट कब लाए गए थे
गौरतलब है कि साल 2016 के नवंबर में मोदी सरकार ने नोटबंदी का एलान किया था, जिस दौरान 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे. इसके बाद 2000 हजार रुपये के नोट मार्केट में आए थे. उस समय सरकार ने कहा था कि ये कदम देश से करप्शन को खत्म करने के लिए उठाया जा रहा है. इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और जाली नोटों की छपाई रोकी जा सकेगी.

जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई ने (RBI) 23 मई नोट जमा करने की व्यवस्था शुरू की है. इसके लिए 20 हजार रुपये तक के 2 हजार नोट बदले या जमा किए जा सकते हैं. बैंकों में इस काम के लिए स्पेशन विंडो खोली जाएगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1