दक्षिण फिलीपींस में सोमवार को हुए दोहरे बम ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए लोगों में ज्यादातर सैनिक और पुलिसवाले हैं। ब्लास्ट मुस्लिम बहुल सुलू प्रांत के जोलो में हुए जहां सरकार समर्थित सुरक्षा बलों ने लंबे समय से अबू सायद ग्रुप के खिलाफ जोरदार अभियान छेड़ रखा है। लेफ्टिनेंट जनरल कार्लेटो विनलुआन ने संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में 5 और घायलों में 16 सैनिक शामिल हैं।

