Bihar News: नीतीश बाबू तेरे चेहरे में वो जादू है… पॉलिटिकल एंट्री से पहले ही काम कर गया निशांत का दांव!

Nitish Kumar News: एनडीए के अंदर तनाव की आशंका को देखते हुए दिलीप जायसवाल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही 2025 में भी एनडीए के सीएम फेस होंगे. इस बात को लेकर कंफ्यूजन नहीं है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं.

बिहार में इस साल अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन, विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है. एनडीए हो या महागठबंधन दोनों ओर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. दरअसल बिहार में फिलहाल एनडीए के सीएम फेस को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं शुरू हो गयी हैं.

बिहार में अभी से चुनावी लड़ाई का मुख्य केंद्र सीधे-सीधे नीतीश कुमार के चेहरे पर आकर ठहर गया है. बिहार में एनडीए का सीएम फेस कौन होगा इसको लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है. आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन दिलीप जायसवाल ने जिस तरह से बारी-बारी से अपने बयान को पलटा उसको लेकर थोड़ी देर के लिए कंफ्यूजन की स्थिति हो गयी. लेकिन, आखिर में दिलीप जायसवाल को भी यह कहना पड़ा कि बिहार में एनडीए का फेस नीतीश कुमार ही हैं.

दरअसल बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जादू आज भी वैसा ही है जैसा साल 2005 में था.

बिहार की सियासत का मुख्य केंद्र आज भी नीतीश कुमार हैं. यानि नीतीश कुमार जिस गठबंधन में रहते हैं उसका पलड़ा भारी हो जाता है और उस गठबंधन के अन्य घटक दल नीतीश कुमार को इग्नोर नहीं कर सकते हैं. तभी तो दिलीप जायसवाल को अपने उस बयान पर सफाई देनी पड़ी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम का चेहरा कौन होगा यह बीजेपी संसदीय बोर्ड और एनडीए के अन्य घटक दल मिलकर तय करेंगे. फिलहाल सीएम का फेस तय नहीं किया गया है. दिलीप जायसवाल के इस बयान पर एनडीए के अंदर चुनाव के दौरान तनाव फैलने की आशंका को देखते हुए बीजेपी और दिलीप जायसवाल कुछ ही देर बाद अपना स्टैंड क्लियर करना पड़ा.

नीतीश कुमार का जादू अब भी बरकरार !

एनडीए के अंदर तनाव की आशंका को देखते हुए दिलीप जायसवाल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही 2025 में भी एनडीए के सीएम फेस होंगे. इस बात को लेकर कंफ्यूजन नहीं है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं.

हमलोग उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे और 2025 में एनडीए का सीएम फेस नीतीश कुमार ही होंगे. नीतीश कुमार ही 2025 में सीएम बनने वाले हैं. इसको लेकर कहीं कोई शंका नहीं है. अब ऐसे में दिलीप जायसवाल के इस सफाई वाले बयान से एक बात तो साफ हो गयी कि बिहार बीजेपी ने नीतीश कुमार को एनडीए का सीएम फेस बनाने की घोषणा कर दी है. खासकर तब जब यह बयान खुद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष की ओर से आता है. ऐसे में एक बात और सामने आती है कि बिहार में नीतीश कुमार का जादू अब भी बरकरार है.

पॉलिटिकल एंट्री से पहले मान ली गयी निशांत की बात

अब बात इस मुद्दे पर कि जब चुनाव में अक्टूबर-नवंबर में होना तब अभी से ही सीएम फेस को लेकर इतनी सियासत क्यों? तो चलिये इसके पीछे की स्टोरी को जानते हैं. दरअसल इन दिनों बिहार की सियासत में न सिर्फ नीतीश कुमार ट्रेंड कर रहे हैं बल्कि उनके बेटे निशांत कुमार की भी खूब चर्चा हो रही है. निशांत कुमार की पॉलिटिकल एंट्री को लेकर लगातार अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं और इसके पीछे की वजह निशांत ही हैं. दरअसल जनवरी-फरवरी महीने में निशांत ने जिस तरह मीडिया कर्मियों से खुलकर बातचीत की और अपने नीतीश कुमार को फिर से बिहार का सीएम बनाने की अपील की, उससे उनके सियासी लांचिंग की चर्चाएं तेज हो गयी है. वहीं इसी हफ्ते निशांत ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ी बात कह दी थी. दरअसल निशांत ने खुले तौर पर कहा था कि एनडीए उनके पिता नीतीश कुमार को बिहार का सीएम फेस घोषित कर दे. अब ऐसे में निशांत के इस बयान के बाद दिलीप जायसवाल का यह कहना कि 2025 फिर से नीतीश बताता है कि एनडीए ने एक तरह से निशांत की बात मान ली है.

निशांत की पॉलिटिकल एंट्री पर क्या कहते हैं तेजस्वी ?

वहीं निशांत कुमार के पॉलिटिक्स में आने को लेकर तेजस्वी यादव का कहना है कि निशांत उनके भाई हैं. उनको जल्द से जल्द पॉलिटिक्स में आ जाना चाहिए नहीं तो बीजेपी जेडीयू को खत्म कर देगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का एक धड़ा और जेडीयू के कुछ लोग मिलकर निशांत को पार्टी में आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी का दावा है कि बीजेपी आने वाले दिनों में जदयू पर कब्जा करना चाहती है और निशांत के आने से उसकी यह राह मुश्किल हो जाएगी, इसलिए यह षड्यंत्र रचा जा रहा है. वहीं तेजस्वी के इस बयान पर जेडीयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि निशांत जी को जब राजनीति में आना होगा वो आ जाएंगे, कोई उनको रोक नहीं सकता है. लेकिन, तेजस्वी यादव अपनी फिक्र करे. निशांत जी और जेडीयू को तेजस्वी की नसीहत और सुझाव की कोई जरूरत नहीं है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1