International

नेपाल में संसद जल गई, तख्तापलट पलट गया… लेकिन एक अंग्रेज रातों रात बन गया हीरो

Nepal News: काठमांडू की सड़कों पर गुस्से की आग थी, संसद भवन धधक रहा था और पूरा नेपाल प्रदर्शनकारियों की चीख-पुकार से कांप रहा था. इन्हीं खतरनाक हालातों के बीच कैमरा थामे एक विदेशी शख्स मौजूद था, ब्रिटिश यूट्यूबर हैरी. उसका चैनल है ‘We Hate The Cold’ और नेपाल की इस अशांति ने उसे रातों-रात इंटरनेट का हीरो बना दिया.नेपाल की राजनीति में भूचाल लाने वाले इस प्रोटेस्ट ने न सिर्फ सरकार गिरा दी, बल्कि हैरी की जिंदगी भी बदल दी. वह हर उस जगह मौजूद था जहां ज्यादातर पत्रकार नहीं पहुंच पा रहे थे. संसद भवन के अंदर आग लगने के दृश्य, बाहर गाड़ियों का टूटना, लोग मॉनीटर और कीबोर्ड उठाकर भागते हुए सब कुछ उसकी कैमरे में कैद हो गया.


जिस दौरान संसद को प्रदर्शकारी जला हे थे, तब भी वह वहां मौजूद थे. इसके अलावा उनके वीडियो से यह भी देखने को मिला कि प्रदर्शन के दौरान कई बार लोग आपस में भी लड़ रहे थे. संसद भवन के बाहर वह प्रदर्शन में जब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई प्रदर्शनकारी गाड़ियों को तोड़ रहे हैं. वहीं कई लोग संसद का सामान लूट कर ले जा रहे थे. कई लोगों को मॉनीटर और कीबोर्ड लेकर जाते हुए देखा गया.

हैरी का क्या फायदा हुआ?
हैरी इस समय थाइलैंड से यूके की यात्रा कर रहे हैं. टू व्हीलर के जरिए वह इस यात्रा को पूरा करने में लगे हैं. अपनी इस यात्रा का वीडियो वह यूट्यूब पर शेयर करते हैं. इसी सफर के दौरान वह नेपाल पहुंचे थे. लेकिन तभी अचानक नेपाल में कर्फ्यू लग गया. अपने वीडियो में भी वह मोपेड के साथ दिख रहे हैं. प्रदर्शन को दिखाने से उनके यूट्यूब चैनल पर अचानक से व्यूज की बाढ़ आ गई है. उनके 35 हजार सब्सक्राइबर वाले चैनल पर औसतन 20-50 हजार लोग एक वीडियो देखते हैं. लेकिन नेपाल प्रदर्श का वीडियो 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
क्या बोले यूजर्स?
हैरी ने अपने वीडियो के जरिए ऐसे फुटेज दिखाए जो अभी तक सामने नहीं आए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट हुई थी. लेकिन एक विदेशी होने के नाते लोग उनसे बात करने के इच्छुक दिख रहे थे. उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा था, जिस कारण वह जलती हुई संसद तक पहुंच गए. हालांकि उनका सफर आसान नहीं था. आंसू गैस के गोले से उनकी आंखों में जलन हुई. कई यूजर्स ने उनके इस काम की सराहना की और साथ ही मजे भी लिए. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई निडर है क्योंकि वह जानता है कि कैमरामैन कभी नहीं मरता.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं इंडोनेशिया से हूं और अन्याय के खिलाफ नेपाल के लोगों का समर्थन कर रहा हूँ.’ हैरी ने बताया कि कर्फ्यू खुलते ही वह आगे की यात्रा शुरू करेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1