Bigg Boss 13′ का विनर कौन होगा इस बात का एलान आज हो जाएगा। 29 सितंबर 2019 को शुरू हुआ ये शो आज 4 महीने 16 दिन बाद खत्म हो जाएगा। लेकिन Finale से पहले एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है, और वो ये कि संस्कारी प्लेब्वॉय Paras छाबड़ा ने शो छोड़ दिया है। Paras10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गए हैं।
स्पॉटब्वॉय में छपी खबर के अनुसार, हर सीजन की तरह इस सीजन में भी ‘Bigg Boss ’ के घर में पैसों का बैग लाया गया और सभी कंटेस्टेंट को मौका दिया गया कि वो ये रकम लेकर शो से बाहर हो सकते हैं। सभी ने वो रकम लेने से इनकार दिया, लेकिन Paras छाबड़ा ने पैसे लेकर शो से जाने का फैसला लिया। यानी ‘Bigg Boss ’ द्वारा दिए गए 10 लाख रुपये के साथ पारस फिनाले से पहले ही बाहर हो गए हैं। यानी अब मुकाबला आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, रश्मि देसाई, शहनाज़ कौर गिल के बीच होगा।
Paras ने 10 लाख रुपए लेकर Bigg Boss का घर छोड़ा या नहीं ये आज रात पता चल जाएगा। लेकिन Google तो पारस के बारे में कुछ और ही खबर दे रहा है। अगर आप Google पर Bigg Boss 13 Winner सर्च करेंगे तो पारस छाबड़ा का नाम दिखाई दे रहा है। यानी Google पारस को विनर बता रहा है।

Paras से पहले आसिम रियाज़ के शो छोड़ने खबरें या रही थीं हालांकि उनकी टीम ने ये साफ कर दिया कि आसिम पैसे लेकर शो नहीं छोड़ रहे हैं। आसिम के शो छोड़ने की खबरें अफवाह हैं। आसिम के ट्विटर पर अकाउंट पर एक ट्वीट में लिखा गया, ‘इन खबरों पर बिल्कुल यकीन न करें कि आसिम पैसों का बैग लेकर बाहर हो गए। सिर्फ आपका ध्यान भटकाने के लिए ये खबरें फैलाई जा रही हैं। हमारे चैंपियन के लिए वोट करते रहें और उसे विनर बनाएं।

