कहां गईं नेशनल चैंपियन? 13 दिन बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

नेशनल चैंपियन ज्योति बावेजा पिछले 13 दिनों से लापता है. वो कहां हैं, दिल्ली पुलिस के हाथ अभी तक इसका कोई सुराग भी नहीं लग पाया. 19 दिसंबर को ज्योति लापता हुई थीं. वो जनकपुरी से पहाड़गंज के लिए निकली थीं, मगर वो इसके बाद घर नहीं पहुंच पाई. स्कीइंग में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट पैरा एथलीट ज्योति के लिए पुलिस ने कई टीम बनाई, मगर अभी तक वो खाली हाथ ही रही. उनके अचानक लापता होना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.

ससुराल के लिए निकली थी ज्योति
ज्योति 19 दिसंबर को तिलक नगर से पहाड़गंज अपने ससुराल के लिए निकली थी, मगर वहां नहीं पहुंची. इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा. उन्हें दिल्ली के एक मेट्रो के कैमरे में आखिरी बार देखा गया था.

पैरालिंपिक खेलना था सपना
ज्योति कई नेशनल लेवल की पैरा एथलेटिक्स टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. पैरालिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना ज्योति का सपना था. हालांकि दिल्ली के एक बिजनेसमैन से शादी होने के बाद इस नेशनल चैंपियन ने खेल से ब्रेक ले लिया था.

मेट्रो स्टेशन के कैमरे में आई नजर
ज्योति के परिवार ने सबसे पहले तिलक नगर पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच करने पर उनकी कुछ फुटेज सामने आई, जिसमें टीम को शाम 5.45 बजे जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से ज्योति मेट्रो में जाती दिखीं. एक कैमरे में वो शाम 6.11 बजे आश्रम मार्ग मेट्रो से बाहर निकलती हुई दिखीं.

वॉइस मैसेज के बाद से फोन बंद
ज्योति के अंकल संजय खन्ना ने बताया कि फोन बंद होने से पहले ज्योति ने शाम 6.27 बजे एक वॉइस नोट भेजा था. उस वॉइस मैसेज में ज्योति ने कहा था कि वो रात में घर नहीं आएगी. इसके बाद से ही नेशनल चैंपियन का फोन बंद है और दिल्ली पुलिस के हाथ भी कोई सफलता नहीं लगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1