जेडी वेंस के ओसामा बिन लादेन पर दिए गए बयान के बाद से कहा जा रहा है कि क्या अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर हमले की तारीख का भी संकेत दे दिया है? वेंस ने पाकिस्तान को अलर्ट करते हुए कहा है कि आतंकवाद को खत्म करो, नहीं तो लादेन से भी बुरा हाल आतंकवादियों का होगा.
भारत के रडार में आए पाकिस्तान को अमेरिका ने भी ग्रीन सिग्नल भेज दिया है. दरअसल, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने साफ लहजे में कहा है कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को खत्म नहीं करता है तो भारत ओसामा बिन लादेन को मारने जैसा ऑपरेशन कर सकता है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति के इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं.
कहा जा रहा है कि क्या लादेन के बहाने अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस ने पाकिस्तान पर हमले की तारीख भी पूरी दुनिया को बता दी है?
2 मई को अमेरिका ने लादेन को मारा था?
2 मई 2011 को अमेरिका ने अलकायदा के आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मार गिराया था. इस ऑपरेशन को अमेरिकी खुफिया और सैन्य विभाग ने सीक्रेट तरीके से अंजाम दिया था. ऑपरेशन को खुद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लीड कर रहे थे.
पहली बार पाकिस्तान में घुसकर किसी देश ने आतंकवादियों को मार गिराया था. लादेन की हत्या से पाकिस्तान की खूब किरकिरी हुई थी. लादेन अमेरिका में हुए 26/09 हमले का मास्टरमाइंड था.
क्या पाकिस्तान पर आज ही होगा अटैक ?
इस बात की चर्चा दो वजहों से हो रही है. पहली वजह अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान है. जेडी वेंस ने लादेन का जिक्र कर भारत की संभावित कार्रवाई को इशारों ही इशारों में सही ठहरा दिया है. यानी भारत अब कोई कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ करता है तो दुनिया इसे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई मानेगी.
पाकिस्तान इस स्थिति में ज्यादा विरोध नहीं कर पाएगा. लादेन की हत्या के दिन ही अगर पाकिस्तान के आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है तो पाकिस्तान की और ही ज्यादा किरकिरी होगी.
दूसरी वजह पाकिस्तान का एक बयान है. पाकिस्तान के सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने एक दिन पहले कहा कि भारत 36 से 72 घंटे के भीतर अटैक कर सकता है. पाकिस्तान का कहना है कि हमें इसको लेकर खुफिया रिपोर्ट मिले हैं.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हमले के बाद से ही पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान इस खतरे को कम करने के लिए अब तक 150 देशों से संपर्क साध चुका है.

