किसी दाढ़ी वाले के साथ CAA पर बहस कर लें अमित शाह – ओवैसी

नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार का दौर जारी है। 21 जनवरी को लखनऊ में आयोजित एक रैली में दी गई अमित शाह की चुनौती पर हैदराबाद सांसद असुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। एआईएमआईएम पार्टी प्रमुख ओवैसी ने गृहमंत्री अमित से कहा है कि अखिलेश, मायावती या राहुल के साथ ही CAA पर बहस क्यों? किसी दाढ़ी वाले के साथ बहस कीजिए। मेरे साथ बहस कीजिए, मैं CAA पर बहस के लिए तैयार हूं। ओवैसी ने कहा कि मैं CAA के साथ NRC और NRP पर भी बहस के लिए तैयार हूं। ओवैसी ने इन कानूनों की आंड. में मुस्लिमों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया।

बीते मंगलवार को CAA के समर्थन में लखनऊ में आयोजित रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, मैं राहुल, अखिलेश और मायावती को चुनौती देता हूं कि वह किसी सार्वजनिक मंच पर CAA पर बहस कर लें। CAA का विरोध कर रहे पूरे विपक्ष पर गृहमंत्री ने लखनऊ से जमकर हमला बोला। साथ ही यह भी कहा कि कितना ही विरोध क्यों न हो, लेकिन CAA वापस नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1