OPPO A9 2020 की कीमत में हुई इतने हजार रुपये की कटौती

Oppo ने पिछले महीने मिड-रेंज हैंडसेट Oppo A9 2020 लॉन्च किया था। इसे 16,990 रुपये में पेश किया गया था। लेकिन अब इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद इस स्मार्टफोन को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

OPPO A9 2020 की उपलब्धता और नई कीमत: जैसा की हमने आपको बताया इस फोन को अब 15,990 रुपये में खरीद जा सकेगा। यह ऑफर स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर दिया जा रहा है। OPPO A9 2020 को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। Amazon पर इस फोन को कटौती वाली कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को ही प्राइस कट मिला है। लेकिन इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पहले वाली कीमत में ही खरीदा जा सकेगा।

ओप्पो ए9 2020 डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलेगा। ओप्पो ए9 2020 में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। स्क्रीन में वाटरड्रॉप नॉच है और यह गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस है। नए ओप्पो फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है। ओप्पो ए9 2020 चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। Oppo A9 2020 में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1