बिहार के पूर्णियां में सावर्जनिक सभा में पूर्व CM जीतन राम मांझी ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकारियों से लेकर जज तक सब शराब पीते हैं। साथ ही उन्होंने शराब को दवा के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह तक दे डाली।
पूर्णियां के धमदाहा में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में जब मांझी पहुंचे तो कुछ समर्थक झूमते नजर आए। ये ठीक से नहीं कहा जा सकता कि वे शराब के नशे से झूम रहे थे। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मांझी ने अपनी बातें दोहराईं। जीतन राम मांझी ने दावा किया कि रात में सब IPS और IAS शराब पीते हैं। इतना ही नहीं मांझी ने कहा, जज और विधायक भी शराब पीते हैं।
पुर्णिया के धमदाहा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए बातों ही बातों में ये कह बैठे थे कि शराब पीकर घर में सो जाइए, रास्ते में मत घूमिए, इसका वीडियो तो नहीं बनाया गया, लेकिन जब मांझी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात पूछी गई तो उन्होंने पहले बातों को घुमाना चाहा लेकिन फिर उन्होंने साफ शब्दों में कहा, रात 11 बजे के बाद सब IAS, IPS, कलेक्टर, जज, विधायक, अधिकारी सबके सब शराब पीते हैं।

