NVR 24 Cvoter Survey

NVR 24 Cvoter Survey: बाबा बागेश्वर के बयानों का बीजेपी-कांग्रेस में से चुनाव में किसे होगा फायदा? यहां जानिए

NVR 24 Cvoter Survey: मध्य प्रदेश (MP) के छतरपुर में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इस चुनावी साल में खूब सुर्खियों में रहे. इसके अलावा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर बाबा बागेश्वर चर्चाओं में बने रहते हैं, लेकिन इस बीच सवाल ये उठता है कि चुनावी साल में बाबा की ये मांग क्या चुनावी मुद्दा बनेगा. या फिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयानों से आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में से किसे ज्यादा फायदा होगा. इन्हीं सवालों के साथ NVR 24 के लिए सी वोटर जनता के बीच गया और इसका जवाब तलाश किया. तो आइए जानते हैं जनता ने इन सवालों का क्या जवाब दिया.
बाबा बागेश्वर के बयानों का चुनाव में किसे होगा फायदा

बीजेपी- 38%
कांग्रेस- 33%
दोनों को नहीं- 20%
पता नहीं- 09%

बाबा बागेश्वर जिस हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं क्या वो चुनाव मुद्दा बनेगा

हां- 35%
नहीं- 42%
पता नहीं- 23%

इसके अलावा इस सर्वे में ये भी पूछा गया था कि इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी. आइए जानते हैं सी वोटर के सर्व के मुताबिक किस पार्टी को कितने सीटें मिलेंगी और किस पार्टी का कितना वोट शेयर होगा.

मध्य प्रदेश में कुल सीट- 230

बीजेपी-106-118
कांग्रेस-108-120
बीएसपी-0-4
अन्य-0-4

मध्य प्रदेश में वोट शेयर

बीजेपी-44%
कांग्रेस-44%
बीएसपी-2%
अन्य-10%

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1