देश में Corona मरीजों की संख्या 11 हजार पार, अब तक 377 लोगों की मौत

देश में Coronavirus का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। Corona के 11 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 377 लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है और Coronavirus महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 11439 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में Covid-19 संक्रमण के चलते 377 मौतें हुई हैं। इससे पहले मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 160 मौतें हुई हैं। जबकि मध्यप्रदेश में 43 लोगों को इस वायरस ने अपना शिकार बनाया है। वहीं पिछले 24 घंटों में 1076 नए मामले सामने आए हैं। अभी 9756 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1306 लोगों को ठीक किया जा चुका है। इसके अलावा पिछले 12 घंटे की बात करें तो 24 मौतें हुई हैं। 634 नए मामले सामने आए ।

Lockdown की अवधि बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन आवश्यक सेवाओं के कफ्र्यू पास बनाए गए थे, वे सभी पास अब 3 मई तक के लिए मान्य होंगे। इसके तहत 14 अप्रैल तक बने हुए पास अब 3 मई तक मान्य होंगे। इसके लिए कोई नया पास नहीं बनाना होगा। जिसके पुराने पास बने हैं। उनमें से किसी को भी आवश्यक सेवाओं से जुड़े पास में कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं Coronavirus संक्रमण के सबसे अधिक मामले 2334 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 1510 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे पर है। जबकि 1173 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर कायम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1