Vande Bharat Express : बिहार के यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब जमालपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस की सीधी सेवा शुरू होने जा रही है. रेलवे ने भागलपुर की जगह जमालपुर को नया बेस स्टेशन घोषित करते हुए इसके संचालन को मंजूरी दे दी है.
मुंगेर प्रमंडल होने के बावजूद यहां से वंदे भारत ट्रेन नहीं थीं, लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इसके साथ ही नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. जमालपुर और मुंगेर समेत आसपास के इलाकों में इस फैसले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
वंदे भारत का टाइम टेबल जारी
पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार ट्रेन संख्या 22310 वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:30 बजे जमालपुर से रवाना होगी. यह ट्रेन भागलपुर (16:22), बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका और रामपुरहाट होते हुए रात 10:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन (22309) सुबह 7:45 बजे हावड़ा से चलेगी और दोपहर 2:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी. हाई स्पीड के साथ ही ट्रेन में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. जैसे वाई-फाई, आरामदायक सीटें, स्वचालित दरवाजे और बेहतर सफाई व्यवस्था है.
स्थानीय संगठनों ने जताया आभार
मुंगेर की जनता की मांग को आगे बढ़ाने में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी भूमिका निभाई सांसद का जो जनता के लिए फर्ज है. वो इन्होंने निभाया. इन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर यह मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी. इस निर्णय के बाद इलाके के सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों और आम नागरिकों ने रेलवे के प्रति आभार जताया है.
सभी का मानना है कि इससे न सिर्फ आवाजाही आसान होगी, बल्कि रोजगार, पर्यटन और व्यापार को भी नई गति मिलेगी. इधर सीताकुंड को राजकीय मेला का दर्जा भी मिल गया है तो इस ट्रेन से मेला देखने भी राज्य के पर्यटक यहां आ सकते हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल जारी
22310 (जमालपुर से हावड़ा)
जमालपुर से प्रस्थान: 15:30 बजे
भागलपुर आगमन: 16:22 बजे
भागलपुर से प्रस्थान: 16:24 बजे
स्टॉपेज: बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुरहाट
हावड़ा आगमन: 22:05 बजे
22309 (हावड़ा से जमालपुर)
हावड़ा से प्रस्थान: सुबह 07:45 बजे
स्टॉपेज: वही रूट
जमालपुर आगमन: 14:15 बजे

