Aadhar Card

अब WhatsApp से डाउनलोड करें आधार कार्ड,चुटकियों में हो जाएगा काम,ऐसे करें शुरुआत

अगर आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो घर बैठे-बैठे यह काम कर सकते हैं. हर सरकारी सेवा के लिए जरूरी इस डॉक्यूमेंट को आप WhatsApp से डाउनलोड कर सकते हैं. इसका तरीका बहुत आसान है. यह तरीका खासतौर पर तब काम आता है, जब आप कहीं बाहर गए हैं और आधार कार्ड की जरूरत पड़ गई हो. यह तरीका जानने के बाद आपको घर से आधार कार्ड की फोटो WhatsApp कराने की जरूरत नहीं रहेगी.

डिजिलॉकर पर होना चाहिए अकाउंट

WhatsApp से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाना होगा. इसके बिना आप WhatsApp के जरिए अपने डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. बता दें कि आप व्हाट्सऐप के जरिए भी डिजिलॉकर को एक्सेस कर सकते हैं. इसके बाद आपको आधार कार्ड के लिए UIDAI की वेबसाइट या ऐप यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ऐसे करें शुरुआत

सबसे पहले MyGov Helpdesk का आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर +91-9013151515 अपने मोबाइल में सेव कर लें. इसके बाद व्हाट्सऐप से इस नंबर पर जाकर Hi का मैसेज करें. अब चैटबॉट आपको रिप्लाई करना शुरू कर देगा. चैटबॉट के जवाब में आपको कई ऑप्शन दिखेंगे. इनमें से डिजिलॉकर सर्विस को सेलेक्ट करें. अब चूंकि आपका डिजिलॉकर अकाउंट पहले से ही एक्टिवेट हैं, आपको अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर यहां लिखना है. इसके बाद आपके फोन में एक OTP आएगा. इस चैट में टाइप कर दें. यहां से वेरिफिकेशन होने के बाद चैटबॉट आपको डिजिलॉकर में सेव आपके सारे डॉक्यूमेंट्स दिखा देगा. अब इनमें से आधार कार्ड को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपके व्हाट्सऐप पर आधार कार्ड आ जाएगा. आप यहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ये है फायदा

इस चैटबॉट का एक फायदा यह भी है कि अगर आपके फोन में डिजिलॉकर या एम-आधार ऐप नहीं है, तब भी इससे बात कर आप अपने आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह तरीका आपको मुश्किल स्थिति में पड़ने से रोक सकता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1