चीन में कोरोना वायरस किसी काल से कम नहीं है जिसने अब तक केवल चीन में ही हजारों जिंदगियां लील ली हैं। मौत के आंकड़े अब भयभीत कर रहे हैं। खबर है कि कोरोना नामक जानलेवा बिमारी की चपेट में आ कर 1775 लोगों की मौत हो चुकी है। केवल चीन ही नहीं बल्की दुनियां के 28 से ज्यादा देश कोरोना की चपेट में हैं। बात करें जापान की तो पिछले 10 दिनों से जापान के योकोहामा तट पर खड़े डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर कोरोना के 99 नए मामलों की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर अबतक डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर 454 यात्रियों को कोरोना वायरस ने अपने चपेट में ले लिया है। जिसमें से 3 भारतीय नागरिकों के अलावा 40 अमेरिकी भी शामिल हैं। इस क्रूज पर 50 देशों के कुल करीब 3 हजार 7 सौ यात्री फंसे हैं। वहीं खबर है क्रूज पर फंसे सभी भारतीयों को वापास लाने की कावायद शुरू हो गई है। इसी के साथ अमेरिका ने भी क्रूज पर सवार 400 अमेरिकियों को वापस अपने देश लाने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं बीते दिनों चीन से भारत लौटे केरल के तीन लोगों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए थे, लेकिन अब इलाज के बाद संक्रमित तीनों मरीजों का संक्रमण खत्म हो गया है।
