पूर्वोत्तर रेलवे ने ‘सेवा’ में लगे कर्मचारियों के लिए ट्रेनों में ही बनाए अस्थाई अस्पताल

देश भर में Lockdown के चलते यात्री रेल सेवा भले ही बाधित हो लेकिन जरूरी सामान और खाद्यन्न की आपूर्ति के लिए रेलवे विभाग लगातार सक्रिय है। 22 मार्च से 28 मार्च के बीच कुल 29 मालगाड़ियों से देश भर में गेहू, खाद्य तेल, उर्वरक, लोहा, सीमेंट, कोयला आदि की आपूर्ति की गयी। यात्री सेवा ठप होने के बावजूद इस कार्य के लिए रेलवे के सैकड़ों कर्मचारी दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं।

जिनमें स्टेशन मास्टर से लेकर सफाईकर्मी तक शामिल हैं। लखनऊ एवं गोरखपुर बेस के रेकों को अपने होम डिविजन पर लाने हेतु उनके संचालन के लिए मण्डलीय नियंत्रक कक्ष दिन-रात कार्य कर रहा है। ऐसे में इन कर्मचारियों के लिए भोजन, पानी सहित बीमारी से बचाव के लिए भी उचित व्यवस्था की गयी है। मण्डल के वाणिज्य नियंत्रक कक्ष को ‘कोरोना कन्ट्रोल सेन्टर’ बनाया गया है। जो कोरोना संबधित प्राप्त सूचनाओं पर 24 घन्टे कार्य कर रहा है।

बाकी विभागों एवं राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा।

हर स्टेशन पर हो रही स्क्रीनिंग
Coronavirus से बचाव के लिए लोको पायलट, गार्ड, एसी अटेण्डेंट, ओबीएचएस स्टाफ एवं RPF कर्मियों के स्टेशन पर उतरते ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। रेलवे कर्मचारियों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इन कर्मचारियो को फेस मास्क, हैंड ग्लब्स और साबुन तथा उचित सेनिटाइजेशन के लिए सेनिटाइजर का भी प्रबन्ध किया गया है।

मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्सावर्धन करते हुए कहा, इस संक्रमण काल में हम सभी को अपना मनोबल ऊंचा रखते हुए समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करते रहना है। मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपील कि सभी कर्मचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी देशव्यापी Lockdown का पालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1