अमेरिका के लाख चेतावनी के बाद भी उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उत्तर कोरिया ने अपने सोहे लॉन्च साइट से एक और अहम परीक्षण किया है। आपको बता दें अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच एटमी समझौते को लेकर एक डेडलाइन तय की गई है लेकिन इसके पूरे होने से पहले ही उत्तर कोरिया ने अबतक दो परीक्षण कर दिए हैं, जिसके बाद येअहम समझौता रद्द होने की कगार पर पहुंच गया है।
आपको बता दें उत्तर कोरिया की ओर से किए गए रॉकेट इंजन परीक्षण के मद्देनजर बढ़ रहे तनाव और अमेरिका की चेतावनी के बाद भी लगातार दो परिक्षण करने की वजह से अमेरिकी दूत स्टीफन बीगन तीन दिन के दौरे पर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के दौरे पर हैं। बीगन का ये दौरा अमेरिका के मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद शुरू हो रहा है जिसे प्रशांत महासागर में अंजाम दिया गया है।
आपको बता दें सोहे उत्तर कोरिया के उत्तर-पश्चिम तट पर बना टेस्टिंग साइट है जहां से सैटेलाइट परीक्षण किए जाते हैं लेकिन उत्तर कोरिया यहां से कई रॉकेट ओर लॉन्ग रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर चुका है। उत्तर कोरिया के इस कदम की अमेरिका समेत कई देशों ने निंदा की है।