ayodhya

मस्जिद के शिलान्यास पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोल,मुझे कोई बुलाएगा नहीं और मैं जाऊंगा नहीं

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने NVR24 से खास बातचीत की। CM योगी ने राम मंदिर, Corona और अयोध्या में मस्जिद निर्माण जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। मस्जिद के शिलान्यास पर सीएम योगी ने कहा कि मुझे कोई बुलाएगा नहीं, और मैं जाऊंगा भी नहीं।

CM योगी से सवाल किया गया कि विरोधी कह रहे हैं कि आपने सभी धर्मों के लोगों को राम मंदिर के भूमिपूजन में बुलाया और सब आए। लेकिन आने वालों दिनों में जब अयोध्या में मस्जिद का निर्माण शुरू होगा, तो कहा जा रहा है कि कि सीएम योगी वहां नहीं जाएंगे।

इसपर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा जो काम है वो काम मैं करूंगा। और मैं अपने कार्य को हमेशा कर्तव्य और धर्म मानकर चलता हूं। मैं जानता हूं कि मुझे कोई बुलाएगा नहीं। इसलिए मैं जाऊंगा भी नहीं।

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि दिए जाने का फैसला दिया था। यूपी सरकार ने पांच फरवरी को ही अयोध्या जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम धन्नीपुर तहसील सोहावल में थाना रौनाही से लगभग 200 मीटर पीछे पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिए आवंटित की थी। यहीं पर मस्जिद का निर्माण होना है।

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ‘राम सबके हैं’ के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राम सभी के हैं, हम पहले से ही कहते रहे हैं। ये सदबुद्धि पहले भी आनी चाहिए थी।

अयोध्या में विकास कार्य को लेकर CM योगी ने कहा कि आज अयोध्या में हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं और लोगों को काम दिया जा रहा है। बतौर CM मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं। पहले के मुख्यमंत्री यहां पर आने से कतराते थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज लोकतंत्र में जनभावना का सम्मान करना होगा, विकास के मुद्दों पर भी और अन्य मुद्दों पर भी।

यूपी CM ने कहा कि कोरोना के कारण भूमिपूजन कार्यक्रम को बड़ा नहीं किया गया, इसलिए किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति को नहीं बुलाया गया। CM ने उन लोगों को भी जवाब दिया जिन्होंने कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए। CM ने कहा कि आयोजक राम मंदिर का ट्रस्ट ही है, लेकिन सरकार होने के नाते हम सहयोग कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हर समुदाय के लोग इस कार्यक्रम में आना चाहते थे, लेकिन Corona के कारण कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया। योगी ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस की बात नहीं है, BJP का भी कोई भी नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ है। ना ही BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष और ना ही प्रदेश अध्यक्ष।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1